यह डाइएटम प्रोजेक्ट टोक्यो गाकूगी विश्वविद्यालय की मायामा प्रयोगशाला के मार्गदर्शन में पूरे विश्व में हो रहे विभिन्न शोधों के द्वारा प्रोत्साहित है. इसके उद्देश्य इस वेबसाईट पर सिम नदी एवं इसकी सहायक सामग्री के प्रयोग द्वारा जलीय वातावरण के लिए जन जागरूकता फैलाना है और सीखने के पश्चात परिणामों की तुलना कर सभी देशों के लोगों को अपनी समझदारी और आपसी सहयोग को और बढ़ाना है.
SimRiver एवं इसकी सहायक सामग्री की जानकारी के लिए कृपया diatom@waterside.jp ेपी पर संपर्क करें.
|